भागलपुर, जून 23 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वी केयर संस्था द्वारा आईएमए हॉल में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि और पूर्व वायुसेना अधिकारी निर्मल कुमार चौबे की पुण्य स्मृति को समर्पित था। शिविर की शुरुआत आईएमए अध्यक्ष डॉ. रेखा झा, सचिव डॉ. आरपी जायसवाल, डॉ. राजीव सिन्हा, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. विकास कुमार पांडे, डॉ. चंद्रमौली उपाध्याय, दिलीप मिश्रा और अलका चौबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की। संस्था के अध्यक्ष रवि बासक ने बताया कि इस बार 400 यूनिट ब्लड संग्रह का लक्ष्य रखे थे, जिसमें करीब 307 लोगों ने रक्तदान किया हैं। मौके पर गौतम, मनोज, मनीष, यश, कुश, रिशांत, अर्जित, आयुष, सौम्या, मनीषा, नीरज चौधरी, गोल्डन सहित कई लोगों उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...