बरेली, दिसम्बर 9 -- बरेली। फरीदपुर सीएचसी पर बुधवार को सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह के निर्देशन में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आशा कार्यकत्रियों के सहयोग से 30 से अधिक महिलाएं नसबंदी ऑपरेशन कराने पहुंचीं। इसमें से 29 महिलाओं के ऑपरेशन डॉ. सीमा, डॉ. अर्चना अग्रवाल, स्टाफ नर्स प्रीति राणा की देखरेख में किये गए। सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुराग गौतम ने बताया कि सीएचसी पर सीजर ऑपरेशन की भी सुविधा उपलब्ध है। इस मौके पर कार्यक्रम प्रबंधक अनुराग शर्मा, एआरओ विनीत कुमार, बीसीपम अनुपम कुमार, रुचि जायसवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...