प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 14 -- कुंडा। कुंडा में करो रक्तदान बचाओ दूसरो की जान मिशन के साथ रविवार को रक्तदान शिविर लगा। इसमें तेजस्वी केसरवानी, दिया मिश्रा सहित 26 लोगों ने रक्तदान किया। चिल्ड्रेन ऑफ अर्थ सामाजिक संस्था की ओर से बताया गया कि इसके पूर्व हुए छह रक्तदान शिविर के जरिए 115 मरीजों को रक्त मुफ्त में उपलब्ध कराया गया है। इस दौरान आचार्य राजेश्वर, चेयरमैन प्रतिनिधि शिवकुमार तिवारी, समाजसेवी मनीष पाण्डेय, डॉ. अर्पित त्रिपाठी, शिव कुमार तिवारी, मनीष पांडेय, सरदार हर्षदीप, हेमंत कुमार मखीजा, पंकज सरोज, राजेश्वर, धीरज कुमार, कुशलेश शुक्ला, विपुल मिश्रा, गौरव मिश्रा, तुषार पांडेय, अमित मिश्रा, वैभव केसरवानी, राजीव कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...