रुडकी, अगस्त 5 -- सिविल अस्पताल रुड़की के ड्रग वेयर हाउस में मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिव्यांगजनों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 26 दिव्यांगजनों की जांच हुई। ड्रग वेयर हाउस में दिव्यांगजनों के लिए आयोजित शिविर में 34 दिव्यांग पहुंचे, लेकिन केवल 26 दिव्यांगजन ही पूरे दस्तावेज के साथ आए। उनकी जांच की गई। जबकि आठ दिव्यांगजनों को अगले शिविर में पूरे दस्तावेजों के साथ बुलाया गया है। शिविर में ऑर्थोसर्जन डॉ. राजकुमार व नेत्र सर्जन राजकेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...