लखनऊ, सितम्बर 7 -- लखनऊ, संवाददाता। बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर में मैक्स हॉस्पिटल के सहयोग से रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में परामर्श के साथ लोगों की नि:शुल्क शुगर, बीपी, बीएमडी, ईसीजी, ब्लड प्रेशर आदि की जांच भी की गई। इस दौरान करीब 256 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लिया। श्री श्याम परिवार महामंत्री रुपेश अग्रवाल ने बताया कि मंदिर से जुड़े हुए भक्तों के लिए प्रत्येक रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...