टिहरी, जून 10 -- उत्तराखंड पूर्व सैनिक संगठन द्वारा गांव घनसाली तहसील के ग्राम कोटी में सैनिक मेले व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सैनिक व वीरांगनाओं ने तत्परता से प्रतिभाग किया। शिविर व मेले का शुभारंभ बाबा गुरू माणिक नाथ की पूजा से किया गया। इस अवसर पर कर्नल रघुवीर सिंह भंडारी ने कहा कि शिविर में 250 से अधिक लोगों का स्वास्थय प्रशिक्षण कर शिविर का लाभ आम लोगों को भी दिया गया है। इस मौके पर गढ़वाली रेजीमेंट के कमांडेंट विनोद नेगी, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय गुनसोला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...