सुपौल, फरवरी 20 -- सुपौल, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला नियोजनालय की ओर से बुधवार को राघोपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न पदों पर बहाली के लिए एक निजी कंपनी शामिल हुई। रोजगार शिविर में 24 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। सभी ने कंपनी को अलग-अलग पदों के लिए अपना बायोडाटा समर्पित किया। इसमें सीधे साक्षात्कार के माध्यम से 9 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। इसमें एक अभ्यर्थी का शिविर स्थल पर चयन कर लिया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने बताया कि शिविर के माध्यम से बायोडाटा जमा लिया गया है। कंपनी द्वारा सभी अभ्यर्थी का साक्षात्कार के बाद चयन किया जाएगा। मौके पर जिला कौशल विशेषज्ञ रजत शेखर, यंग प्रोफेशनल अमरेन्द्र कुमार, जिला कौशल प्रबंधक प्रेम कुमार, राघोपुर प्रखंड कौशल विकास केन्द्र के स...