मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- जमालपुर। क्षेत्र के मदरा गांव में मंगलवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। गोपूजन कर पशु आरोग्य शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में कुल 2272 पशुओं का पशुपालकों ने पंजीकरण कराया। शिविर में 213 बड़े, 59 छोटे पशुओं का चिकित्सकों ने उपचार किया। साथ ही 2000 भेड़ों को कृमि नाशक दवा पिलाई गई। दो छोटे पशुओं का बंध्याकरण, एक भैंस का कृत्रिम गर्भाधान किया गया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार गिरी ने पशुओं के स्वास्थ्य की दृष्टि से संतुलित आहार देने के लिए पशुपालकों से अपील की। पशुओं का जियो टैगिंग, पंजीकरण, टीकाकरण एवं प्राकृतिक आपदा के दौरान प्रदान किए जाने वाले सहायता राशि के बारे में जानकारी देकर पशुपालकों को जागरूक किया। इस दौरान ऋषभ श्रीवास्तव, संजय सिंह, राजकुमार सिंह, तरुण दुबे, फार्मासि...