लखनऊ, नवम्बर 8 -- फोटो लखनऊ, कार्यालय संवाददाता ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन, ए.एम.यू. ओल्ड ब्वायज़ एसोसिएशन (अमूबा) की ओर से निःशुल्क मेगा मेडिकल शिविर मदरसा दारुल मसऊद तकरोही में लगाया गया। जिसका उद्घाटन शहर काजी मुफ्ती इरफान मियां फरंगी महली, सैय्यद इकबाल हाशमी, शैला हक, कारी सलाहुद्दीन ने किया। कैम्प में दवाओं की नि:शुल्क व्यवस्था की गयी। शिविर में रक्तचाप और चेस्ट एक्स रे की निःशुल्क जांच भी की गई। शिविर में लगभग 220 मरीजों का इलाज किया गया। 75 चेस्ट एक्स रे तथा अमोबा की तरफ से नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया। इस मौके पर मुफ्ती अबुल इरफान मियां फरंगी महली ने कहा कि सेहत अच्छी रहेगी तो इबादत में कोई कमी नहीं रहेगी। इस मौके पर मौलाना अफ्फान अतीक फरंगी महली, इंजीनियर मारूफ अली जामई , जियाउद्दीन, फैजान फरंगी महली, मौलाना मो फिरोज़ अलीमी समेत...