लातेहार, सितम्बर 30 -- लातेहार, संवाददाता। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 32वीं वाहिनी के तत्वावधान में मंगलवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कमांडेंट राजेश सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में 48 जवानों ने हिस्सा लिया। इसमें 22 यूनिट रक्त संकलन किया गया। एकत्रित रक्त जिला ब्लड बैंक के माध्यम से स्थानीय अस्पतालों और जरूरतमंद मरीजों की आपातकालीन सेवाओं में उपयोग किया जाएगा। शिविर के सफल संचालन में जिला ब्लड बैंक, सदर अस्पताल, लातेहार का महत्वपूर्ण सहयोग मिला। उप कमांडेंट राहुल त्यागी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय दान है और इससे न केवल जीवन बचता है, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना भी मजबूत होती है। उन्होंने इस आयोजन को समाज के प्रति अपनी संवेदनशीलता और सेवा-भावना का प्रतीक बताया तथा ...