मिर्जापुर, जुलाई 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को सीएम जन आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए मरीजों का उपचार कर उन्हें दवा दी गई। गंभीर मरीजों को डाक्टरों ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या अधिक रही। डाक्टरों ने बदलते मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी। शिविर में कुल 2180 मरीज उपचार कराने आए। जमालपुर संवाद अनुसार न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाईपुर कला में चिकित्सक डॉ. सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में 35 और न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरीला में चिकित्सक डॉ. मनोज चतुर्वेदी की देखरेख में 44 मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। मेले में बीपी, शूगर, कमर दर्द, उदर रोग, मौसमी जुकाम बुखार, सिर दर्द तथा चर्म रोग से पीड़ित मरीज इलाज कराने आए। इस दौरान फार्मासिस्ट सु...