मिर्जापुर, जनवरी 12 -- मिर्जापुर। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। शिविर में आए मरीजों का डाक्टरों ने उपचार कर दवा दी। वहीं गंभीर मरीजों को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। डाक्टरों ने मरीजों को ठंड और शीतलहर में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी। ठंड में अनावश्यक रुप से बाहर न निकलें। सांस संबंधी रोग से ग्रसित मरीजों को विशेष रुप से ध्यान देने की जरुरत है। शिविर में कुल 2154 मरीजों का उपचार कर उन्हें दवा दी गई। जमालपुर संवाद अनुसार न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाईपुर कला में डा. मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में 41 और न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरिला में संविदा चिकित्सक डा. मनोज चतुर्वेदी की देखरेख में 50 मरीजों की जांच कर उन्हें दवा दी गई। मेले में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, उदर रोग, मौ...