मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- मुरादाबाद। दीन दयाल नगर स्थित साईं करुणा धाम ने शुक्रवार को ग्राम महलकपुर में नि:शुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया। इसमें चिकित्सकों ने 210 रोगियों का परीक्षण किया। मंदिर के प्रबंधक सदस्य प्रदीप सैनी ने बताया कि रोगियों का परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। शिविर में 104 पशुओं का भी परीक्षण कर उन्हें भी दवाएं दीं गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...