साहिबगंज, नवम्बर 18 -- साहिबगंज। शहर के एलसी रोड स्थित जामा मस्जिद परिसर में मंगलवार को जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के तत्वावधान व यंग बॉयज कमेटी के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने किया। शिविर में कुल 21 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। मौके पर मस्जिद के अध्यक्ष समशाद, सचिव साबान खान, नककयू खलीफा, हाशिम परवेज, मो. फैयाज, मो आलम, डॉ अशफाक, सुनील सिन्हा, मुश्ताक, एलटी नौशाद, मो नेहाल आदि मौजूद थे। फोटो 20 ,शिविर में रक्तदान करते हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...