मेरठ, नवम्बर 26 -- सरूरपुर। जेपी हेल्थकेयर की ओर से कस्बा खिवाई में मंगलवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगा। इसमें मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की गईं। स्वास्थ्य शिविर में कुल 204 मरीजों का पंजीकरण हुआ। मेरठ से पहुंचे चिकित्सक डॉ. प्रदीप शर्मा, फिजिशियन डॉ. पवन और डॉ. आकांक्षा ने मरीजों की जांच की। हेल्थकेयर के संचालक डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि लगातार बढ़ती ठंड में सांस संबंधी रोगियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मरीजों को ठंड से बचाव करने के साथ-साथ रोजाना धूप में बैठना लाभकारी होता है। शिविर में आसपास के कई गांवों से आए मरीजों की भीड़ रही। साथ ही लोगों को सरकार की आयुष्मान योजना और उसके लाभों के बारे में भी जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...