गढ़वा, नवम्बर 16 -- गढ़वा। लायंस क्लब गढ़वा विशाल के तत्वावधान में मधुमेह जागरुकता, निःशुल्क ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर जांच शिविर का रविवार को आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 200 लोगों का निःशुल्क ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर जांच की गई। मौके पर डॉ. ज्वाला प्रसाद सिंह ने ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर के कारण, लक्षण, जोखिम, बचाव एवं नियंत्रण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लोगों को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और सही खान-पान अपनाने की सलाह दी। साथ ही अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला कोषाध्यक्ष शशि यादव ने भी दवाओं के सुरक्षित उपयोग, लाइफस्टाइल में सुधार और मधुमेह-हाई बीपी के प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि समय पर दवा, नियमित जांच और स्वस्थ दिनचर्या अपनाकर उक्त बीमारियों को आसानी से नियंत्रि...