मथुरा, मई 26 -- रविवार की प्रातः थाना रोड स्थित ब्राहमण धर्मशाला में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मणिपाल हास्पिटल दिल्ली के चिकित्सकों ने अपनी निशुल्क सेंवाएं दीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ पंडित जगदीश सुपानिया, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पाण्डेय, प्रदेश कुश्ती संध के उपाध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय, पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से भगवान परशुराम की आरती उतारकर किया। शिविर में आये 200 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें हदय रोग, हड्डी रोग, जनरल मैडिसन, पेट सम्वन्धित रोग, शुगर, वीपी सहित निशुल्क ईसीजी, पीएफटी, छाती की जांच निशुल्क की गयी। वहीं रोगियों को दबाऐं भी समाज की ओर से उपलब्ध करायी गयी। शिविर में सुभाष शर्मा, आर एन भारद्धाज, विष्णु दत्त शर्मा, मास्टर अमरचन्द, योगेन्द्र शर्मा, जवाहर लाल, यज्...