जौनपुर, सितम्बर 10 -- बदलापुर। उपभोक्ताओं की सुविधा एवं सहूलियत को देखते हुए बिजली निगम ने विद्युत उपकेंद्र पर लगाये गये पांच दिवसीय शिविर के दूसरे दिन बुधवार को मिली 28 शिकायतों में 20 को निस्तारित कर दिया। सहायक अभियंता एसके सिंह ने बताया कि दूसरे दिन कैंप में कुल 28 शिकायतें आयीं। इसमें 12 बिल सुधार के, पांच लोड बढ़ाने, छह नाम संशोधन, दो पता संशोधन, एक पीडी तथा एक श्रेणी सुधार के थे। पहले दिन नौ शिकायतों को निस्तारित किया गया था। इस दौरान जेई अनीश यादव, सुंदर बाबू, मोहम्मद अंसार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...