चाईबासा, नवम्बर 16 -- चाईबासा। झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाईबास सदर के प्रांगण में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न प्रकार के 196 रोगियों की जांच की गई। शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन पश्चिमी सिंहभूम डॉ. भारती मिंज द्वारा फीता काट कर किया गया। सदर अस्पताल के एसएनसीयू यूनिट में नवजात शिशु सप्ताह का उद्घाटन भी सिविल सर्जन डॉ. भारती मिंज द्वारा किया गया। नवजात शिशु सप्ताह कार्यक्रम 15 नवम्बर से 23 नवम्बर तक तक चलेगा। इश दौरान सिविल सर्जन डॉ. मिंज तथा डॉ, शिव चरण हांसदा द्वारा 11 नवजात शिशु को कम्बल और पोशाक कीट प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...