गुड़गांव, सितम्बर 21 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में, फर्रुखनगर भाजपा मंडल ने आज एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया, जिन्होंने रक्तदान को 'महादान' बताया। कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि दान किया गया रक्त कई लोगों की जान बचा सकता है, और यह एक ऐसा पुण्य कार्य है जो किसी जरूरतमंद को नया जीवन देता है। मंडल अध्यक्ष अनिल सैनी की अगुवाई में आयोजित इस शिविर में कई स्थानीय कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर चलाए जा रहा 'सेवा पखवाड़ा' समाजसेवा का एक बेहतरीन अवसर है। इस शिविर में कुल 186 यूनिट रक्त दान किया गया। रक्तदान करने वा...