बागेश्वर, जून 21 -- ब्लॉक कपकोट अंतर्गत ग्राम पंचायत मिकिलाखलपट्टा में जनजातीय उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत बहुद्देशीय जनकल्याण शिविर का आयोजन किया। शिविर में 12 विभागों द्वारा प्रतिभाग किया तथा 180 से अधिक ग्रामीण लाभार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। शिविर का उद्देश्य विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाना और उन्हें प्रत्यक्ष लाभ प्रदान करना रहा। शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। चार वृद्धावस्था पेंशन और तीन विधवा पेंशन के आवेदन पत्रों को स्वीकृति हेतु प्रस्तावित किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 157 पशुओं का उपचार किया गया और 25 पशुपालकों को विभागीय योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। आयुष विभाग ने शिविर की शुरुआत में उपस्थित लाभार्थियों व अधिकारियों को योगाभ्यास कराया और योग के लाभों की जानकार...