सिद्धार्थ, अक्टूबर 10 -- भनवापुर। क्षेत्र के सीएचसी सिरसिया में गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं का जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 176 गर्भवती महिलाओं को जांच की गई। इसमें 28 गर्भवती महिलाओं में उच्च जोखिम के लक्षण पाए गए। 60 में खून की कमी होने से आयरन सुक्रोज की डोज दी गई। अधीक्षक डॉ.शैलेंद्र मणि ओझा ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान उच्च रक्त चाप,मधुमेह,फीटस के बेड़े होने,गंभीर एनिमिया,प्लेसेंटा का विकृत व नीचे होने से गर्भवती महिलाओं में जान का खतरा बना रहता है,इसलिए गर्भावस्था के दौरान सोनोग्राफी व चिकित्सीय परामर्श व इलाज बहुत जरूरी है। इस दौरान डॉ.एल यादव, मेराज अहमद, विनय भारती,अजय पांडेय, ज्योति, प्रेम कुमार त्रिपाठी, रुपम पाठक,अश्वनी अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...