मिर्जापुर, फरवरी 10 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को सीएम जन आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए मरीजों का उपचार कर दवा वितरित किया गया। उपचार के बाद गंभीर मरीजों को डाक्टरों ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौसम परिवर्तन होने से मरीजों की संख्या बढ़ गई है। बीपी, शूगर, चर्म रोग, कमर दर्द, घुटना दर्द, गठिया आदि रोगों से ग्रसित मरीज अधिक आए। डाक्टरों ने वर्तमान समय मौसम परिवर्तन में विशेष सावधानी बरतने संबंधी सलाह भी दी। शिविर में कुल 1750 मरीज उपचार कराने पहुंचे। इसमें 697 पुरुष, 790 महिला व 263 बच्चों का उपचार किया गया। हलिया संवाद अनुसार स्थानीय विकास खंड के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मतवार में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में आए कुल 41 मरीजों की जांच की गई। खांसी, बुखार, शुगर, दमा आदि के मरीज स्व...