लखनऊ, जुलाई 20 -- लोकबंधु अस्पताल की ओर से आलमबाग स्नेह नगर के सावन कृपाल रूहानी मिशन परिसर में रक्तदान शिविर लगा। इसमें 24 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें 17 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। उनको प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। लोकबंधु के एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करना चाहिए। इसमें किसी प्रकार से कोई कमजोरी, दिक्कत नहीं होती है। शिविर में ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. पीसी तिवारी, एसपी उपाध्याय, राजकुमार पांडेय, डॉ. तान्या जायसवाल, धनंजय व विपिन प्रजापति, उपेंद्र व पंकज यादव, नीतू भारती, राज बहादुर, सुनील दास, आशीष व अमित यादव, शोभित त्रिपाठी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...