बक्सर, अगस्त 27 -- चौसा। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान के तहत बुधवार को प्रखंड के चौसा, बनारपुर और रामपुर पंचायत में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में रैयतों के बीच जमीन संबंधित दस्तावेजों में उत्पन्न त्रुटियों में सुधार के लिए जमाबंदी पर्ची का वितरण किया गया। सीओ उद्धव मिश्रा ने बताया कि बुधवार को चौसा, बनारपु और रामपुर पंचायत में आयोजित शिविर में कुल 167 रैयतों ने जमीन संबंधित दस्तावेजों में उत्पन्न तकनीकी गड़बड़ी में सुधार के लिए आवेदन जमा किया है। इसमे चौसा में 37, बनारपुर में 71 और रामपुर में 59 रैयत शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...