चक्रधरपुर, नवम्बर 18 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। सर सय्यद अहमद खान फाउंडेशन द्वारा सोमवार को उर्दू टाउन हाई स्कूल हॉल द्वितीय रक्तदान शिविर में का आयोजन किया गया। जिसमें चाईबासा ब्लड बैंक द्वारा कुल 165 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अंशुमन शर्मा द्वारा किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे बड़ा कोई दान नहीं है और रक्त का कोई विकल्प नहीं होता है। उन्होंने कहा कि आये दिन दुर्घटना में घायल व्यक्ति से लेकर हर प्रकार के मरीजों को रक्त की जरुरत पड़ती है। इसलिए स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। शिविर में सुबह 9 बजे से शाम छह बजे तक 165 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। जिसमें युवाओं और महिलाओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। शिविर के दौरान सदर अस्पताल...