आगरा, जून 13 -- आगरा विकास सेवा समिति की ओर से संजय प्लेस स्थित अवध बेंक्वेट हॉल में तीसरा रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 155 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस अवसर पर युवाओं की बड़ी भागीदारी रही। मुख्य अतिथि पूरन डावर ने कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। इससे समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और युवाओं को प्रेरणा मिलती है। विशिष्ट अतिथि राजकुमार गुप्ता ने युवाओं की सक्रियता को राष्ट्र निर्माण की नींव बताया और समिति की पहल की सराहना की। डिप्टी सीएमओ डॉ. पीयूष जैन ने कहा कि रक्तदान दूसरों के लिए जीवनदायक और रक्तदाता के लिए स्वास्थ्यवर्धक है। इससे समाज में सेवा और स्वास्थ्य दोनों का संदेश जाता है। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि रक्तदान से नई कोशिकाएं बनती हैं, हार्ट अटैक और कैंसर का खतरा कम ...