प्रयागराज, मई 4 -- विश्व आयुर्वेद मिशन की ओर से प्रवेक कल्प के सहयोग से रविवार को सिविल लाइंस स्थित चरक आयुर्वेद चिकित्सा केन्द्र में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, हंडिया के पूर्व प्राचार्य व विश्व आयुर्वेद मिशन के अध्यक्ष डॉ. जीएस तोमर ने 155 मरीजों का स्वास्थ्य की जांच कर दवाएं वितरित की। शिविर में बीएमडी जांच कर ऑस्टियोपोरोसिस, गठिया के लक्षण वाले मरीजों को चिह्नित किया गया। डॉ. तोमर कहा कि स्वस्थ जीवनशैली का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की उपाध्यक्ष डॉ. सुधा प्रकाश, डॉ. किरण बाला पांडेय, अरुणा अस्थाना, डॉ. अवनीश पांडेय, डॉ. एसके मौर्य, राजेंद्र कुमार सिंह, अखिलेन्द्र सिंह, अंकुर सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...