उरई, दिसम्बर 6 -- जालौन। स्थानीय एचडीएफसी बैंक शाखा द्वारा आयोजित किए गए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का स्किन रोग विशेषज्ञ डॉ. एके मिश्रा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। बैंक द्वारा आयोजित किए गए शिविर में 15 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि स्किन रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय कुमार मिश्रा ने कहा कि कई बार लोगों को समय पर रक्त मिलने में दिक्कत होती है और कई बार रक्त न मिलने पर व्यक्ति की जान चली जाती है। इसीलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है। इससे जरुरतमदों की जान बचाई जा सकती है। शाखा प्रबंधक राहुल गुप्ता ने कहा कि बैंकिंग के साथ सामाजिक सरोकार के काम करने का भी प्रतिफल मिलता है। बैंक इस दिशा में भी कार्य करती है। इस शिविर का उद्देय भी यही है कि लोग स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए प्रेरित हो सकें और लोगों की...