चाईबासा, नवम्बर 14 -- चाईबासा। लीलावती बाल कल्याण विद्यालय में संगम मित्र फाउंडेशन के तत्वावधान में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में रक्तदान के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना और जरूरतमंद मरीजों की सहायता करना तथा सेवा और परोपकार की भावना को बढ़ावा देना था। शिविर का शुभारंभ में मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय महिला मोर्चा के अध्यक्ष मोनिका बोईपाई और विद्यालय के प्राचार्य सभा फाउंडेशन के अध्यक्ष बिट्टू मुंडा तथा विशिष्ट स्थितियों के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। शिविर में 15 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...