सहारनपुर, अगस्त 25 -- संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा गंगोह रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 146 यूनिट रक्तदान एकत्र किया गया, जिसे जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक को उपलब्ध कराया गया। ब्रांच सबदलपुर कुम्हारहेड़ा में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी, क्षेत्रीय संचालक रजनीश कुमार, ब्रांच मुखी राजीव कुमार और संचालक सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से किया। विधायक मुकेश चौधरी ने रक्तदाताओं की नि:स्वार्थ सेवा की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान है और ऐसे सामाजिक कार्य समाज में सकारात्मकता और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा समाज कल्याण की कई गतिविधियां संचालित की जा रही हैं, जिनमें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभ...