गोरखपुर, नवम्बर 26 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। जैनपुर में स्थित ग्रामीण सचिवालय पर बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में निजी अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 137 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ ही उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिए गए। शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मेजर अभिनव श्रीवास्तव द्वारा दिल के मरीजों की जांच की गई। शिविर में मरीजों का शुगर, ईसीजी, एचबीए-वनसी जांच जांच किया गया। शिविर में स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सौम्या श्रीवास्तव, डॉ. विनय द्वारा मरीजों को इलाज व परामर्श दिए गए। इस अवसर पर गिरजेश कुमार मिश्रा, प्रधान वाजिद अली, विजेंद्र यादव, संजीव कुमार सिंह, सन्दीप शर्मा, रेयाज अली, जगदम्बा, आजाद अली, जावेद उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...