रुडकी, जून 25 -- अंबुजा सीमेंट लिमिटेड कंपनी में बुधवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 133 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ फाउंडेशन के यूनिट हेड सरबजीत सिंह ने किया। उन्होंने रक्तदान को महादान बताया। कहा कि समाज हित में भविष्य में भी इसी तरह के शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में 133 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस दौरान जोनल मैनेजर संजय कुमार, अखिलेश कुमार, अमन कुमार, डॉक्टर रजत सैनी, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...