समस्तीपुर, जुलाई 4 -- पूसा। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के एनएसएस इकाई के तत्वाधान में गुरूवार को विवि औषधालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें दरभंगा के एक निजी अस्पताल की चिकित्सीय टीम ने विवि के कुलपति डॉ.पीएस पाण्डेय समेत वैज्ञानिकों, कर्मियों व छात्रों की मेडिकल जांच की। एनएसएस के समन्वयक डॉ. सत्यप्रकाश के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ. शारदा, डॉ. ज्ञान रंजन, डॉ. दयानंद प्रसाद, प्रशासनिक पदाधिकारी मनोज कुमार की टीम ने विवि कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। एनएसएस समन्वयक के अनुसार करीब 125 विवि कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...