देहरादून, सितम्बर 22 -- देहरादून। गढ़ी कैंट स्थित नव चेतना इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस परिसर में सोमवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। फ्रांसिस ग्रुप सेवार्थ ट्रस्ट और नव चेतना अस्पताल के शिविर का शुभारंभ कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना और महिला उपाध्यक्ष नजमा खान ने किया। शिविर में डॉक्टरों ने 120 लोगों का मुफ्त स्वास्थ्य जांचा। शिविर में लोगों की कई जांचें की गई। इस दौरान सोनू फ्रांसिस, शालिनी इरासमस, राहुल दयाल, रहमान खान, डॉ. मन मोहन, डॉ. हर्षिता शर्मा, डॉ. तरुण टम्टा, डॉ. अजहर, डॉ. आयशा, डॉ. चेतना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...