अलीगढ़, अगस्त 24 -- अलीगढ़। भूतेश्वर बगीची में सर्वशक्ति सेवा संस्था के तत्वावधान में रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 112 रक्त एकत्र हुआ। रक्तदाताओं में 12 जोड़े भी शामिल थे। रक्तदान शिविर का शुभारंभ डॉ. अंजुला भार्गव, ब्रजेश अग्रवाल व संतोष कुमार ने दीप प्रज्वलित के साथ किया। शहर विधायक मुक्ता राजा, महापौर प्रशांत सिंघल, ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र पाल सिंह, विनय वाष्र्णेय, अमन गुप्ता ने रक्तदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। संस्था के अध्यक्ष संतोष कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर संस्था के कृष्ण कुमार वार्ष्णेय, रवि गोयल, हर्षिल अग्रवाल, विक्की गुप्ता, दुष्यंत कुमार वार्ष्णेय, राहुल वार्ष्णेय, स्वदेश ...