मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- मीनापुर। मकसूदपुर पंचायत भवन में सोमवार को कैंप लगाकर 115 टीबी के मरीजों की जांच की गई। मुखिया वरुण कुमार ने बताया कि सौ दिनों तक चलने वाले इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टीबी मरीजों की पहचान करने के अलावा, उनके संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों और एचआईवी पीड़ितों की जांच की जाएगी। इस मौके पर मनीष कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...