मिर्जापुर, नवम्बर 24 -- मिर्जापुर। श्री सांई परिवार सेवा संगठन की ओर से श्री सत्य सांई बाबा के 100वें जन्म दिवस पर रैदानी कालोनी स्थित मंदिर परिसर में भजन कीर्तन के साथ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। श्री सांई परिवार के संस्थापक अध्यक्ष शुभम् गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कहाकि सांई बाबा ने अपने जीवन काल में मानव सेवा कार्य किया है। उनका मानना था ग्राम की सेवा ही सच्ची राम की सेवा है। भूखों को खाना प्यासे को पानी किसी गरीब असहाय के काम आना ही सच्चा धर्म है। इसके पश्चात आयोजित रक्तदान शिविर में डाक्टरों की टीम ने रजिस्ट्रेशन कराए लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। जांच के बाद 11 सदस्यों ने बारी बारी से रक्तदान किया। जनसंपर्क अधिकारी रामकुमार गुप्ता और मंदिर ट्रस्टी पूनम नागपाल ने रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति ...