गिरडीह, जून 16 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि । बेंगाबाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बेंगाबाद बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू की देखरेख में आयोजित शिविर में ग्यारह यूनिट से अधिक ब्लड संग्रह किया गया। इसके पूर्व बेंगाबाद के पंचायत समिति सदस्य संगीता देवी व उनके पति प्रवीण राम, मधवाडीह मुखिया मो सद्दीक सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर बीडीओ ने कहा कि डीसी के निर्देश पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। कहा कि रक्तदान महादान है। आप सबके द्वारा दान मे दिए गए रक्त से किसी की जिंदगी में खुशी लौट सकती है। इसलिए स्वेच्छा से लोगों को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्त दान करने से शरीर पर इसका कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ता है बल्कि शरीर में एक नई ताजगी आती है। शिविर में गिरिडीह सदर अस्पताल के लैब टेक्निशियन...