मुजफ्फरपुर, जून 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आमगोला पड़ाव पोखर स्थित सीनियर सिटीजन कौंसिल कार्यालय परिसर में शनिवार को निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 106 मरीजों की जांच की गई और उन्हें दवा भी उपलब्ध कराई गई। शिविर में डॉ. दीपक कुमार, डॉ. अनन्या श्रीवास्तव, डॉ. शिवानी एवं डॉ. अमृता मौजूद रहीं। मौके पर कौंसिल के महामंत्री त्रिलोकी प्रसाद वर्मा, रमेश प्रसाद श्रीवास्तव, देवेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, नरेश चौधरी, प्रेम कुमार वर्मा, संजीव रंजन, त्रिवेणी प्रसाद वर्मा, शशि भूषण शर्मा, परशुराम सिंह, प्रिया रंजन श्रीवास्तव, सुमित कुमार, भुवनेश्वर प्रसाद वर्मा, लखी पासवान ने शिविर संचालन में भरपूर सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...