पूर्णिया, मार्च 7 -- धमदाहा। अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा के सामुदायिक भवन में संबल योजना के तहत आयोजित शिविर में प्रखंड के 106 दिव्यांगजनों की जांच की गयी। जांच के पश्चात पात्रता धारी एक दिव्यांग को बैटरी संचालित ट्राई साइकिल भी शिविर में दिया गया है। अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के उपाधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम के 4:00 तक आयोजित इस शिविर में अलग-अलग गांव से कुल 106 लाभार्थियों का जांच किया गया। शिविर में अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के उपाधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार, डॉ मनोज कुमार ऑर्थोपेडिक अंगद कुमार आंख, फिजिशियन चिकित्सक डॉ रवि रंजन कुमार रमन कान एवं नाक रोग विशेषज्ञ अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी के चिकित्सक डॉक्टर रजत रोहन, डीईओ पीएससी धमदाहा के प्रमोद रजक, डीईओ ब्लॉक ऑफिस धमदाहा के शुभम कुमार इस शिविर में मुख्य रूप से शामि...