आदित्यपुर, मई 4 -- गम्हरिया। बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड में मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 102 रक्त यूनिट संग्रह किया गया। कंपनी परिसर में आयोजित शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि रक्त के बगैर मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। इस अवसर पर रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट एवं उपहार प्रदान किया गया। जमशेदपुर ब्लड बैंक के सौजन्य से आयोजित शिविर में कुल 102 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक विवेक बंसल ने कहा कि सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन में कंपनी का प्रयास अव्वल है। मौके पर सुपत्रा, शिवार्य बंसल, अविनाश झा, भुवनेश पारीक, जय सिंह, शिशिर गोयल, प्रशांत चौधरी, रश्मि तिवारी, विकास राय, उत्तम मिश्रा, अरुणेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी ह...