चक्रधरपुर, फरवरी 26 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेलवे मंडल अस्पताल के तात्वावधान में मंगलवार को सीनी रेलवे स्वास्थ्य केंद्र में बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से टाटानगर रेलवे मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. जेपी महाली, चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के उप मुख्य चिकित्सिाधीक्षक डॉ. सुष्मा अनिता संधा, एडीएमओ डॉ. प्रिंसी एम, चक्रधरपुर रेलवे अस्तपताल के वरिष्ठ स्वास्थ्य सलाहाकार डॉ. एस सोरेन शामिल हुउ और मरीजों की जांच की। इसके अलावा दवाई देने के साथ उन्हें स्वास्थ्य रहने की सलाह भी दी। शिविर में कुल 102 मरीजों की जांच की गई। इसमें भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से देशभर में चलाए जा रहे 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान को भी शामिल किया गया। टीवी के मरीजों को अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी गई। शिविर के दौ...