बांदा, दिसम्बर 14 -- बांदा। संवाददाता चिल्ला रोड स्थित एक नर्सिंग होम में रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें एक सैकड़ा मरीजों का उपचार किया गया। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉ.अंकिता सिंह ने महिलाओं की जांच की। ज्यादातर मरीज सर्दी-जुकाम बुखार डायरिया शुगर बीपी आदि से पीड़ित पाए गए। शिविर के दौरान जांच में मरीजों को पचास प्रतिशत और दवाओं में बीस प्रतिशत छूट दी गई। डॉक्टर का कहना है कि वह प्रति दिन मरीजों को बगैर फीस के देखेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...