बक्सर, मई 5 -- इटाढ़ी, एक संवाददाता। उच्च न्यायालय के किशोर न्याय की निगरानी समिति के वरीय अधिकारी के निर्देश पर सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र और विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में कुल 20 दिव्यांग बच्चों की जांच हुई। जिसमें 10 बच्चों को दिव्यांग के रूप में चिन्हित किया गया। हालांकि, प्रचार-प्रसार के अभाव में शिविर में दिव्यांगों की संख्या ना के बराबर रही। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार, साइकोलॉजिस्ट मिराज अली, स्विच एंड हियरिंग हेमंत कुमार शाह, डॉक्टर शशि भूषण शर्मा, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...