मधेपुरा, सितम्बर 24 -- ग्वालपाड़ा। सीएचसी में दव्यिांगता जांच शिविर लगाकर 18 दव्यिांग लोगों की जांच की गयी। सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रभात रंजन ने बताया कि 13 अक्टूबर को सीएचसी में शिविर लगा कर जांच में शामिल सभी लोगों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। जांच के दौरान कुछ लोगों को सदर अस्पताल में जांच कराने की सलाह दी गयी। जिले से आए चिकत्सिक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि दव्यिांगता प्रमाण पत्र के आधार पर लोग सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...