जौनपुर, नवम्बर 6 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को बृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 350 मरीजों का परीक्षण किया गया। शिविर का नेतृत्व चिकित्सा अधीक्षक डॉ.रफीक फारुकी कर रहे थे। शिविर में जिले से आए मनोचिकित्सक डा.दिलीप कुमार चौरसिया, श्रीराम प्रकाश पाल, पंकज वर्मा आदि ने मरीजों का परीक्षण किया। इसमें 50 मरीज मानसिक रोग के शिकार पाये गये। शिविर में पांच मरीज को मानसिक दिव्यांगता सर्टिफिकेट दिया गया। इस दौरान मौके पर आरबी यादव, डॉ.अभिषेक रावत, डॉ.आकांक्षा सिंह, डॉ.आरके वर्मा, डॉ.जमालुद्दीन खान, डॉ.संजीव यादव, डॉ.राकेश कुमार, डॉ. हरिओम मौर्या, डॉ.नीतू शुक्ला, फार्मासिस्ट गिरीश चंद्र यादव, जेपी पांडेय, एलटी प्रदीप कुमार सिंह, विशाल राय, कविता, सुरेन्द्र मौर्या, अभिषेक, रामनाथ, रमेश समेत अन्य ...