गढ़वा, सितम्बर 29 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गढ़वा इकाई के तत्वावधान में एसबीआई लाइफ गढ़वा शाखा के सहयोग से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 15 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। उक्त अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी गढ़वा के चेयरमैन डॉ. मुरली प्रसाद गुप्ता, सचिव डॉ जेपी सिंह, एसबीआई लाइफ के ब्रांच मैनेजर शालिग्राम सिंह, वाइस चेयरमैन विनोद कमलापुरी, रेड क्रॉस के लाइफ मेंबर उमेश अग्रवाल, दया शंकर गुप्ता, डॉ. असजद, ब्लड बैंक पदाधिकारी प्रदीप कुमार और रेड क्रॉस डिस्ट्रिक्ट एडमिन अमन गुप्ता उपस्थित थे। अतिथियों ने रक्तदाताओं को जीवन रक्षक बताते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है क्योंकि यह ...