देवरिया, जनवरी 20 -- कपरवार, हिंस। क्षेत्र के ग्राम कपरवार स्थित शारदा सीताराम इंटरमीडिएट कॉलेज में सोमवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। देवरिया से आई डाक्टरों की टीम ने मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरण किया। एसडीए विपिन कुमार द्विवेदी ने काउंटरों का निरीक्षण किया। शिविर में पांच सौ से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। दवाएं वितरित की गईं। गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरित किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य शंभू शरण सिंह, अजीत जायसवाल, प्रमोद सिंह, विवेक सिंह, अखिलेश सिंह, प्रहलाद गुप्ता, महेन्द्र प्रताप सिंह, राणा प्रताप सिंह, चंद्र प्रताप सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, गौरव सिंह, कमलेश सिंह, मानवेंद्र त्रिपाठी, अजीत सिंह,विश्वनाथ सिंह, मोनू यादव, सीमा सिंह, सुनीता सिंह उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...