प्रयागराज, मई 25 -- भारत विकास परिषद कालिंदी शाखा की ओर से रविवार को श्री निवास चिकित्सा सेवा केंद्र में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। न्यूरोपैथी, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन और थायरॉइड की जांच की गई। डॉक्टर ललित सिंह ने परामर्श और दवाएं दीं। डॉ. ललित सिंह को उनके सेवा कार्य के लिए स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष आरएस सिंह, प्रांतीय वित्तसचिव आरपी शर्मा, प्रांतीय सेवा संयोजक मनीष कुमार सिंह, शाखा अध्यक्ष प्रदीप कुमार चक्रवर्ती, सचिव मिहिर सिंह, पार्षद गुलाब सिंह पटेल, पार्षद मिथिलेश सिंह, राजेश जायसवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...